उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नौ दिसंबर को फिरोजाबाद में विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.... - भाजपा की खबरें

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नौ दिसंबर को फिरोजाबाद में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

नौ दिसंबर को फिरोजाबाद में विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.
नौ दिसंबर को फिरोजाबाद में विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

By

Published : Dec 8, 2021, 9:33 PM IST

फिरोजाबादः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल यानी नौ दिसम्बर को फिरोजाबाद जिले के दौरे पर रहेंगे. वह जिले के सिरसागंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही जिले को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे. उनके दौरे के मद्देनजर बुधवार को पुलिस अफसरों ने प्रस्तावित स्थल का दौरा किया.



डिप्टी सीएम नौ दिसंबर को दोपहर 12:50 बजे सिरसागंज पहुंचेंगे. सिरसागंज के गिरधारी इंटर कालेज में उनका हेलीपैड बनाया गया है. 12:55 बजे वह सभास्थल पर पहुंचेंगे.

यहां वह लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर ही एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद डिप्टी सीएम पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

ये भी पढ़ेंः नहीं रहे सीडीएस जनरल बिपिन रावत

01:45 बजे डिप्टी सीएम केशव मौर्य मीडिया से रूबरू होंगे. 01:55 बजे वह जनपद से प्रस्थान कर जाएंगे. उधर, उनके कार्यक्रम के मद्देनजर दिनभर तैयारियां चलतीं रहीं. सभा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बुधवार को प्रस्तावित स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं को परखा.

भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता का कहना है कि डिप्टी सीएम के दौरे से बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि वह जिले को करोड़ों की विकास की सौगात देंगे. इससे पूरे जिले का विकास होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details