फिरोजाबादः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल यानी नौ दिसम्बर को फिरोजाबाद जिले के दौरे पर रहेंगे. वह जिले के सिरसागंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही जिले को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे. उनके दौरे के मद्देनजर बुधवार को पुलिस अफसरों ने प्रस्तावित स्थल का दौरा किया.
डिप्टी सीएम नौ दिसंबर को दोपहर 12:50 बजे सिरसागंज पहुंचेंगे. सिरसागंज के गिरधारी इंटर कालेज में उनका हेलीपैड बनाया गया है. 12:55 बजे वह सभास्थल पर पहुंचेंगे.
यहां वह लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.इसके बाद वह कार्यक्रम स्थल पर ही एक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद डिप्टी सीएम पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे.