फिरोजाबाद चुनाव प्रचार में बीजेपी ने झोंकी ताकत, आज डिप्टी सीएम करेंगे जनसभा
फिरोजाबाद जनपद की टूंडला विधानसभा सीट में चुनावी जनसभा को संबोधित करने आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आ रहे हैं. बता दें बीजेपी ने इस बार यहां से प्रेम पाल धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है जिसके समर्थन में वोट मांगने आज यहां डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मार्य आ रहे हैं.
फिरोजाबाद:जनपद की टूंडला सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद उप मुख्यमंत्री केसव प्रसाद मौर्य आज शुक्रवार को टूंडला विधानसभा सीट पर चुनावी जनसभा करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे.
2017 में बीजेपी ने इस सीट पर लहराया था परचम
यूपी में सात सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. इन सीटों में एक सीट फिरोजाबाद जनपद की टूंडला सीट भी है. यह सीट एसपी सिंह बघेल के आगरा सीट से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है. इस सीट पर इस बार बीजेपी ने प्रेम पाल धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो एटा जनपद के नगला खिल्ली के रहने वाले हैं. बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही है.
कोटला में होगी मौर्य की सभा
टूंडला सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रेम पाल धनगर के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनपद आएंगे. जहां वह कोटला गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. आप को बता दें कि 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनावी जनसभा की थी और विकास के लिये बीजेपी प्रत्याशी को जिताने का आह्वान किया था.