फिरोजाबाद: विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को फिरोजाबाद के टूंडला विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. जहां उन्होंने बैनीवाल गार्डन में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की.
फिरोजाबाद: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने उपचुनाव की तैयारियों का लिया जायजा - डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार को उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेने फिरोजाबाद जिले के टूंडला विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव के मद्देनजर बीजेपी नेताओं संग बैठक की. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष संविदा पर नौकरी की कोरी अफवाह फैला रहा है.
कयाश यह लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के दौरान उपचुनाव में प्रत्याशी के चयन को लेकर भी चर्चा हुई है. इसके बाद डिप्टी सीएम ठाकुर वीरी सिंह इंटर कॉलेज पहुंचे, जहां उन्होंने विकास के कार्यो का भी लोकार्पण किया. इसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात की और विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष अफवाह उड़ा रहा है कि सरकार पांच साल तक संविदा पर नौकरियों की व्यवस्था कर रही है, यह सही नहीं है. सभी विभागों में पूर्व की तरह से ही भर्तियां होंगी. सरकार लगातार बेरोजगारों को नौकरियां दे रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने विकास के कई कार्य किए हैं, जिसके आधार पर हम लोग उपचुनावों में जीत हासिल करेंगे.