फिरोजाबाद में बीजेपी नेताओं के दौरे शुरू, आज डिप्टी सीएम करेंगे बैठक - tundla by election
फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. बीजेपी ने उपचुनाव के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा फिरोजाबाद में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
फिरोजाबाद: जिले की टूंडला विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को जीतने के लिए बीजेपी पूरी शिद्दत के साथ जुटी हुई है. बीजेपी के स्टार प्रचारकों के दौरे भी शुरू हो गए है. बुधवार को जहां यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे तो वहीं 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टूण्डला के ठाकुर वीरी सिंह कालेज में एक सभा को संबोधित करेंगे.
यूपी में सात सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. इन सीटों में एक सीट फिरोजबाद जनपद की टूंडला सीट भी है यह सीट एसपी सिंह बघेल के इस्तीफे से खाली हुयी है बघेल आगरा सीट से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुयी है इस सीट पर इस बार बीजेपी ने प्रेम पाल धनगर को अपना प्रत्याशी बनाया है जो एटा जनपद के नगला खिल्ली के रहने वाले है बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए ऐड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही है
सभी दलों की है इस सीट पर नजर
साल 2017 में इस सीट पर चुनाव जीतकर बीजेपी नेता एसपी सिंह बघेल बेशक मंत्री बने हो, लेकिन अब यह सीट एक ही राजनीतिक दल के प्रभाव वाली नहीं रही. बीते दो दशक की बात करें तो साल 2002 में सपा के मोहनदेव शंखबार ने यह सीट जीती, साल 2007 और 2012 में बसपा के राकेश बाबू विधायक बने. अब एक बार फिर इस सीट पर राजनीतिक दलों की प्रतिष्ठा दांव पर है. सीएम और डिप्टी सीएम का दौरा इसी की एक कवायद मानी जा रही है.