उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: बीजेपी नेता की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले डिप्टी सीएम - murder of bjp leader

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक भाजपा नेता की हत्या कर दी गई. वहीं हत्या से परिवार के लोग भयभीत हैं. पीड़ित परिवार ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की और सुरक्षा की मांग की है.

पीड़ित परिवार
पीड़ित परिवार

By

Published : Oct 22, 2020, 1:35 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में बीते 16 अक्टूबर को भाजपा के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बीजेपी नेता के पीड़ित परिवार ने बुधवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा की मांग भी की. डिप्टी सीएम ने भी पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि जो नामजद लोग हैं, उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

दरअसल, जिले के नारखी थाना क्षेत्र के नगला बीच गांव में 16 अक्टूबर को बीजेपी के मंडल उपाध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता उर्फ डीके की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया था जब दयाशंकर गुप्ता रात को अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. उसी समय पल्सर सवार बदमाशों ने उन्हें तीन गोलियां मारी. आनन-फानन में उन्हें आगरा ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी.

इस मामले को परिजनों ने पुरानी रंजिश बताते हुए गढ़ी रती गांव के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं नामजद आरोपियों के जेल भेजे जाने के बाद भी पीड़ित परिवार आतंकित है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की. इस संबंध में डिप्टी सीएम ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details