फिरोजाबाद :जिले में वायरल बुखार और डेंगू आदि के चलते अब तक सैकड़ों लोग बीमार पड़ चुके हैं और 70 से ज्यादा मौतें हो चुकीं हैं. हालांकि अस्पतालों में अब भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा. मरीज और उनके परिजनों को खाने पीने की दिक्कतें पेश आ रहीं हैं. अस्पतालों में कैंटीन आदि की व्यवस्था सुचारू नहीं है. वहीं अस्पताल में मरीज के अलावा केवल एक तीमारदार को ही खाना देते हैं. इससे अन्य तीमारदारों को भूखा रहना पड़ता है.
बता दें कि फिरोजाबाद जिले में डेंगू एक महामारी का रूप ले चुकी है. 18 अगस्त को पहला मरीज सामने आया था. उसके बाद डेंगू से बीमार मरीजों की लंबी फेहरिस्त तैयार हो गयी. 70 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है. चार सौ की संख्या में अभी भी मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. हालत यह है कि मेडिकल कॉलेज के जिस अस्पताल की क्षमता 100 बेड की थी, उस में 400 से ज्यादा पेशेंट भर्ती हैं.
डेंगू ने सबसे ज्यादा अटैक छोटे बच्चों पर किया है. जिन 70 लोगों की मौत हुई है, उनमें 50 से अधिक छोटे बच्चे ही हैं जिनकी उम्र 15 साल से कम है. हालांकि बीमारी के रोकथाम के उपाय भी किए जा रहे हैं. लखनऊ से विशेषज्ञ आए हुए हैं. 30 अगस्त को खुद मुख्यमंत्री आए थे. उसके अलावा लखनऊ के ही बड़े अधिकारी फिरोजाबाद आए जिन्होंने व्यवस्थाओं को देखा और बीमारी रोकने के दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें :डेंगू पीड़ितों के लिए मददगार बनी खाकी, 23 जवानों ने किया ब्लड डोनेट