नई दिल्ली/फिरोजाबाद : पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी से अपहरण की गई 15 साल की किशोरी को दिल्ली पुलिस (delhi police news) ने उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से सकुशल बरामद कर लिया है. किडनैपर ने किशोरी को अपहरण (kidnapping case) कर अपने घर में कैद रखा था. हालांकि अपहरणकर्ता अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि 2 जनवरी को मयूर विहार थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी में रहने वाले एक शख्स ने अपनी 15 साल की बेटी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलते ही मयूर विहार थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज (kidnapping case) कर जांच शुरू की. जांच के लिए एसीपी मयूर विहार हरि सिंह यादव और मयूर विहार थाना एसएचओ बनवारी लाल के सुपरविजन में एएसआई कैलाश चंद और हेड कॉन्स्टेबल हाकम सिंह को लेकर टीम का गठन किया गया.