फिरोजाबाद: जनपद की अरांव थाना पुलिस ने बुधवार को दो ऐसे जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कर्जदारों से बचने के लिए लूट की फर्जी कहानी बनाई और पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करा दी. पुलिसिया पूछताछ में मामला फर्जी निकलने के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये भी बरामद कर लिए है, जिन्हें यह लोग बैंक से निकाल कर लाए थे.
फिरोजाबाद के अरांव थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बुधवार को दो युवकों ने डायल 112 पर सूचना दी थी कि वह जब बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर ला रहे थे. तभी रास्ते में सिरसागंज-अरांव रेलवे अंडरपास के पास लगभग 1:30 बजे पल्सर सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनसे एक लाख रुपये लूट लिए. इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और जब सूचना देने वाले लोगों से पूछताछ की गई, तो बातचीत से मामला संदिग्ध दिखाई दिया.