उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में संदिग्ध परिस्थितियों में जले शख्स की मौत - फिरोजाबाद का समाचार

फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना इलाके में संदिग्ध परिस्थियों में जले एक शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उसे कैमिकल डालकर जलाने की बात सामने आई है.

जले हुए शख्स की इलाज के दौरान मौत
जले हुए शख्स की इलाज के दौरान मौत

By

Published : May 6, 2021, 8:07 PM IST

फिरोजाबाद : जिले के रामगढ़ थाना इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में जले एक शख्स ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आरोप है कि रुपयों के लेन-देन के विवाद में उसे कैमिकल डालकर जलाया गया था.

ये है पूरा मामला

घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र में दो दिन पहले की है. जानकारी के मुताबिक नगला मिर्जा बड़ा निवासी राजेन्द्र और जय सिंह के बीच छह हजार रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था. राजेन्द्र ने जय सिंह से छह हजार रुपये उधार लिए थे लेकिन राजेन्द्र रुपयों का इंतज़ाम न होने का हवाला देकर टाल-मटोल कर रहा था. आरोप है कि रुपयों के इस लेन-देन का विवाद इस कदर बढ़ा कि जय सिंह ने राजेन्द्र पर कोई ज्वलनशील कैमिकल डाल दिया. इससे राजेन्द्र गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें :ड्राइवर ने दो सिपाहियों सहित ट्रक को नदी में उतारा, चालक का शव बरामद

इस संबंध में थाना प्रभारी रामगढ़ अनूप तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोगों से पूछताछ में बात सामने आई कि राजेंद्र ने खुद ही आग लगाई थी. हालांकि परिजन जो तहरीर देंगे, उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details