उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब मुर्दा खोलेगा अपनी मौत का राज़, जानिए क्या है मामला

फिरोजाबाद में एक मुर्दा खुद अपनी मौत का राज़ खोलेगा. जी हां, सुनने में कुछ अटपटा जरूर लग रहा है लेकिन यह सच है. मौत का राज़ जानने के लिए पुलिस अब मुर्दे की मदद ले रही है.

मौत का राज़
मौत का राज़

By

Published : Jul 15, 2021, 9:52 PM IST

फिरोजाबाद : जनपद में 13 साल के एक बालक की तालाब में डूबकर मौत हो गयी थी. परिजन उसके शव को दफन भी कर चुके थे, लेकिन परिजनों को यह आशंका थी कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हुई है. लिहाजा परिजनों की शिकायत पर बालक की मौत का राज़ जानने के लिए उसके शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. यानि कि अब मुर्दा अपनी मौत का राज़ खुद खोलेगा.

जिले के मटसेना थाना क्षेत्र के गांव नगला मुल्ला में 11 जुलाई को गांव के ही निवासी आदिल का 13 वर्षीय बेटा अकिल एक पोखर में डूब गया था. 6ठी कक्षा का छात्र अकिल की पोखर में डूबने से मौत हो गयी. घटना के एक दिन बाद यानि कि 12 जुलाई को परिजनों ने अकिल के शव को दफन भी कर दिया. इस मामले में एक नया मोड़ तब सामने आया, जब अकिल के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देकर बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगायी. परिजनों को यह आशंका है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हुई थी.

इधर एसपी के आदेश के बाद थाना मटसेना पुलिस गांव नगला मुल्ला पहुंची और मृतक के परिजनों के साथ शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. इस मामले में थाना प्रभारी मटसेना विनय कुमार मिश्रा का कहना है कि बालक की मौत तालाब में डूबने से हुई थी. परिजनों ने खुद ही उसके शव को दफन किया था. अब परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जतायी है. परिजनों की तहरीर पर ही उसके शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर बकरा व्यापारी को किया अगवा, 10 लाख की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details