फिरोजाबाद : जिले में एक युवक का शव पेड़ पर लटकाता मिला है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है. मृतक मूल रूप से हमीरपुर जिले का रहने वाला था और वह ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था. युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस को आशंका है कि युवक ने खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हरिओम पुत्र जुझार सिंह था और वह हमीरपुर जिला के मझुआ थाना क्षेत्र के गांव बरुआ का रहने वाला था. हरिओम शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव वासुदेवमई के निकट एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करता था. कुछ दिनों पहले वह घर गया हुआ था और कल ही वह लौटकर वापस आया था. जिसके बाद मृतक हरिओम का शव एक शीशम के पेड़ से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों और पुलिस को दी. युवक की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया.