उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, हत्या-आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी - firozabad police

फिरोजाबाद में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. अभी इस बात की पुष्टि हो सकी है कि युवक ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या हुई है. पुलिस भी गुत्थी को सुलझाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.

ईंट भट्ठे पर काम कर रहे युवक के शव की जांच में जुटी पुलिस
ईंट भट्ठे पर काम कर रहे युवक के शव की जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 21, 2021, 11:40 AM IST

फिरोजाबाद : जिले में एक युवक का शव पेड़ पर लटकाता मिला है. घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है. मृतक मूल रूप से हमीरपुर जिले का रहने वाला था और वह ईंट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था. युवक ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि पुलिस को आशंका है कि युवक ने खुदकुशी की है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हरिओम पुत्र जुझार सिंह था और वह हमीरपुर जिला के मझुआ थाना क्षेत्र के गांव बरुआ का रहने वाला था. हरिओम शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव वासुदेवमई के निकट एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करता था. कुछ दिनों पहले वह घर गया हुआ था और कल ही वह लौटकर वापस आया था. जिसके बाद मृतक हरिओम का शव एक शीशम के पेड़ से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी मृतक युवक के परिजनों और पुलिस को दी. युवक की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया.

मृतक के चचेरे भाई भूपेंद्र ने बताया कि हरिओम के साथ क्या हुआ है इसकी उसे जानकारी नहीं है. घटना की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. मृतक हरिओम का चचेरा भाई भूपेंद्र भी उसी ईंट भट्टे पर काम करता है, जहां हरिओम मजदूरी करता था.

थाना प्रभारी पी के मलिक का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का लगता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें-कमरे में पानी लेकर पहुंची प्रेमिका, फांसी पर लटका मिला प्रेमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details