उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबद में सड़क किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - murder in Firozabad

फिरोजाबाद जिले में सड़क के किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि जमीनी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है.

etv bharat
शिकोहाबाद थाना क्षेत्र

By

Published : Nov 9, 2022, 6:32 PM IST

फिरोजाबादः शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि जमीनी रंजिश के चलते युवक की हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस का कहना है कि परिजन की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

सीओ कमलेश कुमार

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा बोझिया गांव के पास सड़क के किनारे एक युवक का शव लोगों ने पड़ा देखा तो सनसनी फैल गयी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, सीओ शिकोहाबाद कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक की शिनाख्त अवनीश पुत्र(28) नारायण सिंह कुशवाहा के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि यह हत्या का मामला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे या फिर परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसी के मुताबिक अगली कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने अवनीश के खेत को अपने नाम करा लिया है, उन्हीं लोगों ने शराब पिलाकर इसकी हत्या की है.

पढ़ेंः खेत मे गलती से पानी चले जाने पर महिला की बुरी तरह पिटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details