फिरोजाबाद: जिले में मंगलवार की तड़के रहस्यमय तरीके से लापता हुई छह साल की बच्ची का शव गांव के बाहर एक तालाब से बरामद हुआ है. पुलिस मृत बच्ची की सौतेली बहन से पूछताछ कर रही है. यह मामला इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि लापता बालिका के दरवाजे पर कोई सिरफिरा एक पर्चा चिपका गया था, जिसमे बालिका को छोड़ने की एवज में उसकी बड़ी बहन से शादी का प्रस्ताव था.
यह था मामला
घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नगला सेंद लाल की है. मंगलवार की सुबह एक बच्ची अचानक गायब हो गई थी. बच्ची छह साल की थी. परिजन पता लगाने में जुटे ही थे कि परिजनों को अपने मकान के दरवाजे के पास एक पर्चा चिपका दिखायी दिया. जिस पर कुछ हाथ से लिखा था. परिजनों ने जब उसे पढ़ा तो उसमें बच्ची के अपहरण की बात लिखी थी. सिरफिरे ने अगवा बच्ची को छोड़ने की एवज में बड़ी बहन से शादी की बात लिखी थी.