फिरोजाबाद: हरियाणा के झज्जर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसे में आठ लोग मारे गए थे. मरने वाले फिरोजाबाद जिले के रहने वाले थे. उन लोगों के शव शनिवार को उनके पैतृक गांव पहुंच गए. शवों को देखकर पूरा गांव दहाड़े मार कर रोया. पूरे गांव का माहौल गमगीन था. कई प्रशासनिक अधिकारी और सांसद चंद्र सेन जादौन गांव पहुंचे, जिन्होंने परिवार में बचे लोगों को सांत्वना दी और कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. उन्हें आर्थिक सहायता की दिलाई जाएगी. गांव में दूसरे दिन भी मातम पसरा रहा और चूल्हे तक नहीं जले. गांव में मची चीत्कार गांव के मातमी सन्नाटे को जरूर तोड़ रही थी.
बताते चलें कि हरियाणा के झज्जर जिले के बहादुरगढ़ के पास शुक्रवार की सुबह जो सड़क हादसा हुआ था, उसमें फिरोजाबाद का एक पूरा परिवार ही उजड़ गया था. यह परिवार राजस्थान में बाबा जाहरवीर के दर्शन करने के लिए गोगामेड़ी गया था, लेकिन घर नहीं आ सका. रास्ते में ही क्रूर काल ने झपट्टा मारा और पलक झपकते ही उनकी न केवल तीर्थ यात्रा बल्कि, जीवन की यात्रा भी पूरी हो गई. हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें सिरसागंज इलाके के गांव नगला अनूप निवासी शिव कुमार शर्मा का पूरा परिवार है. शिव कुमार और उनकी पत्नी मुन्नी देवी के अलावा एक बेटा, पुत्रवधू और एक बेटी और नातिन भी शामिल हैं.