उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मां की हत्या कर बेटियों ने लगाई फांसी - crime in firozabad

फिरोजाबाद में मां की हत्या कर दो बेटियों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Jun 5, 2021, 10:22 PM IST

फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. नारखी थाना क्षेत्र के गांव नारखी धौकल में मां की हत्या कर दो बहनों ने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. मकान से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

घर के अंदर दोनों युवतियों के शव फंदे पर लटके हुए थे, जबकि उनकी मां का शव जमीन पर रक्तरंजित अवस्था में पड़ा था. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नारखी थाना क्षेत्र के गांव नारखी धौकल निवासी वेदराम के घर से शनिवार देर शाम शवों के सड़ने की दुर्गंध महसूस हुई. दुर्गंध की जानकारी होते ही काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.

घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी अशोक कुमार के साथ अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया. पुलिस ने जब घर के अंदर प्रवेश किया तो वहां की स्थिति देख पुलिस भी दंग रह गई. घर के अंदर वेदराम की पत्नी विमला देवी उर्फ विमलेश का शव जमीन पर पड़ा था. जिनकी हत्या सिर में वजनदार वस्तु से प्रहार करके की गई थी. जबकि दोनों लड़कियों के शव फांसी के फंदे पर लटके थे. पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतारा और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि लड़कियों ने किसी विवाद में मां की हत्या कर और खुद भी फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी.

एसएसपी अशोक कुमार का ने बताया कि विमलेश का बेटा उनसे अलग रहता है. उसने बताया कि लड़कियों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. फिलहाल पुलिस तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

इसे भी पढें-हैवान बना प्रेमी, तीन बच्चों की मां को उतारा मौत के घाट

ABOUT THE AUTHOR

...view details