उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आपत्तिजनक हालत में सास ने देखा तो बहू ने उठाया खौफनाक कदम, प्रेमी के साथ मिलकर कर दी हत्या - murder in Firozabad

फिरोजाबाद जिले में 7 माह पहले हुई एक महिला की हत्या की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
सिरसागंज थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 4, 2022, 7:24 PM IST

फिरोजाबादः सिरसागंज थाना क्षेत्र में 7 माह पहले हुई एक महिला की हत्या की वारदात का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है. पुलिस ने हत्यारोपी महिला व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. सात माह पूर्व हुई महिला की हत्या उसकी बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी.
पुलिस ने बताया कि हत्यारोपी महिला को प्रेमी के साथ उसकी सास ने आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. सामाजिक बदनामी के डर से वधू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को मारकर लाश को एक खेत मे फेंक दिया था.

गौरतलब है कि 10 मार्च 2022 को सिरसागंज थाना क्षेत्र के नगला लेखराज गांव के बाहर एक महिला का शव मिला था. मृतक महिला की हत्या गला घोंटकर की गई थी. महिला की शिनाख्त मधु देवी पत्नी विजेंद्र सिंह के रूप में हुई थी. मृतका के पति ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. तहरीर के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका की पुत्रवधू रिंकी का गांव के ही युवक पपनेश पुत्र रघुवीर सिंह का आना जाना था. पुलिस ने रिंकी और पपनेश को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ.

थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक के मुताबिक रिंकी और पपनेश के बीच नाजायज संबंध थे और इन दोनों को आपत्तिजनक हालत में सास मधु ने देख लिया था. भेद खुलने के डर से दोनों ने मधु की उसी की साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों ने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया है.

पढ़ेंः शक ने प्यार में डाली दरार तो प्रेमी ने बोलेरो से कुचलकर कर दी प्रेमिका की हत्या, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details