फिरोजाबादःजिले में एक मजदूर की ईटों से कुचल कर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बिहार का रहने वाला मजदूर फिरोजाबाद की एक डेयरी में मजदूरी करता था.
ईंट से कुचलकर मजदूर की हत्या, खेत में मिला शव - फिरोजाबाद में मजदूर की ईंट से कुचलकर हत्या
यूपी के फिरोजाबाद में एक मजदूर की ईटों से कुचल कर हत्या कर दी गई. मजदूर का शव एक खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के हैबतपुर खेड़ा गांव के पास शनिवार को कुछ लोगों ने एक खेत के किनारे एक शव पड़ा देखा. मृतक के शरीर और चेहरे पर ईंटों के निशान थे. शव की जानकारी मिलते ही आसपास काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई. इसी दौरान कुछ लोगों ने मृतक की शिनाख्त साजन नामक व्यक्ति के रूप में की. बिहार का रहने वाला साजन पास में एक कामधेनु डेयरी में मजदूरी करता था. साजन बीती शाम को डेयरी से कुछ काम बताकर निकला था.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना सिरसागंज पुलिस सीओ सिरसागंज और एसपी देहात राजेश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी बात की लेकिन घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी. एसपी देहात का कहना है साजन नामक व्यक्ति की हत्या ईटों से कुचलकर की गई है. साजन 22 जनवरी को ही बिहार से कामधेनु में काम करने लौटा था. घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा.