फिरोजाबादः हरियाणा से चुराई कार में सोमवार को दो बदमाश जिले में घूम रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर ली. मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा. पुलिस ने चोरी का कार कब्जे में ले ली है. इसके अलावा पुलिस ने असलहा भी बरामद किया है. मुठभेड़ के दौरान कार में सवार दूसरा बदमाश फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.
शिकोहाबाद थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि हरियाणा राज्य से चोरी की गई एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी को कुछ बदमाश एटा की तरफ से शिकोहाबाद की तरफ ला रहे हैं. इस सूचना के आधार पर एटा रोड पर एफसीआई गोदाम के पास पुलिस ने बैरियर लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की. यह देखकर बदमाशों ने गाड़ी रोकने के बजाय बैरियर तोड़ दिया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.