उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: स्कूल के पीछे मगरमच्छ देख ग्रामीणों के उड़े होश, फिर हुआ ये - फिरोजाबाद की खबर

फिरोजाबाद के एक गांव में मगरमच्छ नजर आने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्च को रेस्क्यू किया.

्ु
्िु

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 11:28 AM IST

फिरोजाबाद में पकड़ा गया मगरमच्छ.

फिरोजाबादः जनपद में रविवार को गांव के ही समीप एक प्राथमिक विद्यालय के पीछे मगरमच्छ देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. जानकारी मिलने पर फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी मौके पर पहुंचे साथ ही आगरा से वाइल्ड लाइफ की टीम पहुंची. टीम ने पिंजरा लगाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया. मगरमच्छ को एक नहर में छोड़ दिया गया है. मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

मामला जसराना तहसील के गांव नगला अमान का है. यहां गांव के बाहर एक प्राथमिक विद्यालय है. रविवार को लोग जब खेतों पर जा रहे थे तो उनकी नजर स्कूल के पीछे झाड़ियों पर पड़ी. वहां एक मगरमच्छ को देखकर लोग दहशत में आ गए.

जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी फ़ॉरेस्ट विभाग को दी. जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारी और स्टाफ के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने आगरा की वाईल्ड लाइफ को सूचना दी.

करीब ढाई से तीन घंटे के अंतराल में गांव पहुंची वाइल्डलाइफ की टीम ने पिंजरा लगाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया. प्रभागीय वन अधिकारी विकास नायक का कहना है कि आज जसराना के नगला अमान गांव में मगरमच्छ के निकलने की जानकारी मिली थी जो कि गांव के पास ही 100 मीटर की परिधि में पहुंच गया था.


उन्होंने बताया कि गांव के पास से ही एक नहर निकली है, हो सकता है कि उसी नहर से मगरमच्छ निकलकर गांव तक पहुंचा हो.उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने पर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची थी. साथ ही आगरा से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए विशेषज्ञ बुलाए गए थे. मगरमच्छ को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है. मगरमच्छ आठ फीट लंबा था.

ये भी पढ़ेंः गांव के तालाब में मगरमच्छ देख ग्रामीणों में खलबली, चंबल नदी में छोड़ा गया, देखिए Video

ये भी पढ़ेंः चार घंटे तक दहशत में रहे गांव के लोग, नाली में घुस गया था मगरमच्छ

ABOUT THE AUTHOR

...view details