फिरोजाबाद : जिलेमें एक युवक की दबंगई सामने आयी है. 20 दिन पहले हुई रिटायर्ड अमीन के साथ मारपीट में युवक अमीन पर समझौते का दवाब डाल रहा था. रिपोर्ट वापस नहीं लेने से बौखलाए युवक ने अमीन के घर में घुसकर उसके ऊपर तमंचा तान दिया. यही नहीं नशे में धुत युवक पुलिस पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गया.
दरअसल, ये घटना उत्तर कोतवाली इलाके के सत्य नगर की है. इस इलाके में रहने वाले उदयवीर सिंह रिटायर्ड अमीन हैं. करीब 20 दिन पहले बाबू नामक एक युवक से उनका विवाद हुआ था. उदयवीर ने केस दर्ज कराया था कि बाबू नामक युवक उनके दरवाजे पर शराब पी रहा था. जब विरोध किया गया तो उसने मारपीट शुरू कर दी. इसी मामले में बाबू, उदयवीर पर समझौते का दबाव बना रहा था. जानकारी के अनुसार समझौता नहीं होने से युवक इस कदर आग बबूला हो गया कि गुरुवार को वो तमंचा लेकर उदयवीर के घर जा पहुंचा. उसके बाद उसने उदयवीर के ऊपर तमंचा तान दिया. घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस के ऊपर भी तमंचा तान दिया और फायर हो गया.