उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद : बीच सड़क पर युवक ने पुलिस पर ताना तमंचा - फिरोजाबाद एसपी

यूपी के फिरोजाबाद में एक युवक की दबंगई सामने आयी है. 20 दिन पहले हुई रिटायर्ड अमीन के साथ मारपीट में युवक अमीन पर समझौते का दवाब डाल रहा था. रिपोर्ट वापस नहीं लेने से बौखलाए युवक ने अमीन के घर में घुसकर उसके ऊपर तमंचा तान दिया. यही नहीं नशे में धुत युवक पुलिस पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गया.

युवक ने पुलिस पर ताना तमंचा.
युवक ने पुलिस पर ताना तमंचा.

By

Published : Oct 22, 2020, 7:04 PM IST

फिरोजाबाद : जिलेमें एक युवक की दबंगई सामने आयी है. 20 दिन पहले हुई रिटायर्ड अमीन के साथ मारपीट में युवक अमीन पर समझौते का दवाब डाल रहा था. रिपोर्ट वापस नहीं लेने से बौखलाए युवक ने अमीन के घर में घुसकर उसके ऊपर तमंचा तान दिया. यही नहीं नशे में धुत युवक पुलिस पर तमंचा लहराते हुए फरार हो गया.

दरअसल, ये घटना उत्तर कोतवाली इलाके के सत्य नगर की है. इस इलाके में रहने वाले उदयवीर सिंह रिटायर्ड अमीन हैं. करीब 20 दिन पहले बाबू नामक एक युवक से उनका विवाद हुआ था. उदयवीर ने केस दर्ज कराया था कि बाबू नामक युवक उनके दरवाजे पर शराब पी रहा था. जब विरोध किया गया तो उसने मारपीट शुरू कर दी. इसी मामले में बाबू, उदयवीर पर समझौते का दबाव बना रहा था. जानकारी के अनुसार समझौता नहीं होने से युवक इस कदर आग बबूला हो गया कि गुरुवार को वो तमंचा लेकर उदयवीर के घर जा पहुंचा. उसके बाद उसने उदयवीर के ऊपर तमंचा तान दिया. घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस के ऊपर भी तमंचा तान दिया और फायर हो गया.

शाम को पकड़ा गया आरोपी

इस संबंध में एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने शाम को मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि एक युवक द्वारा शराब के नशे में तमंचा लहराने की जानकारी मिली थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे सुसंगत धाराओं में जेल भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 307 के तहत एक केस भी दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details