फिरोजाबाद:जसराना थाना क्षेत्र में एक युवक का शव उसी के मकान में मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की मां का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या बहू ने की है. घटना को खुदकुशी का रूप देने की कोशिश की गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है.
जसराना थाना क्षेत्र के गांव पलिया दोयम के रहने वाले सोनू यादव (25) पुत्र रमेश चंद्र का शव शनिवार सुबह मकान के ही एक कमरे में मिला. परिजनों को जब उसकी जानकारी हुई तो घर में चीख पुकार मच गई. परिजनों ने घटना की जानकारी जसराना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. साथ ही घटना के संबंध में परिवार वालों से बातचीत की.
युवक की मां ने बताया कि उनके बेटे की हत्या बहू प्रीति ने गला दबाकर की है और उसके बाद मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई. सोनू की शादी 3 साल पहले प्रीति से हुई थी. पुलिस के मुताबिक, सोनू शराब पीने का आदी था. इसकी वजह से घर में कलह होती थी. शुक्रवार रात भी किसी बात को लेकर घर में कलह हुई थी. थाना प्रभारी जसराना विनय कुमार मिश्रा का कहना है कि सोनू की मौत फिलहाल खुदकुशी प्रतीत हो रही है. फिर भी शिकायत के मद्देनजर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह साफ होगा कि सोनू ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है.
यह भी पढ़ें:सिपाही की हत्या से जुड़ा VIDEO, गोली चलने की सुनाई दे रही आवाज, बदमाश के घर दबिश देने गई थी पुलिस
यह भी पढ़ें:झांसी में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से तीन की मौत, टैक्सी की भिड़ंत में एक ने दम तोड़ा