उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होटल में ले जाकर नाबालिग लड़की के साथ किया रेप, अश्लील फोटो वायरल किया तो खुली पोल, पहुंचा जेल - फिरोजाबाद के होटल में नाबालिग से रेप

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक नाबालिग लड़की के साथ मोहल्ले के युवक ने रेप (Minor girl raped in Firozabad) किया और अश्लील फोटो खींच लिए. युवक ने यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे परिजनों ने देख लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 9:11 PM IST

फिरोजाबादः जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवक ने नाबालिग को अपने साथ होटल में ले और साथ दुष्कर्म दिया. इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी ने नाबालिग के के अश्लील फोटो भी खींच लिए और उन्हें वायरल कर दिया. इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. पुलिस ने आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

लाइनपार थाना प्रभारी सचिन कुमार के मुताबिक मामला दो-तीन माह पुराना है. इसी इलाके के एक मोहल्ले में रहने वाला युवक बॉबी अपने ही मोहल्ले की रहने वाली एक नाबालिग को बहाने से अपने साथ ले गया था. आरोप है कि बॉबी ने एक होटल में ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के अश्लील फोटो अपने मोबाइल से खींच लिए. इसके बाद फोटो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को फिर से बुलाकर उस पर संबंध बनाने का दबाव डाला. पीड़िता के न आने पर लगभग एक सप्ताह पहले आरोपी ने नाबालिग लड़की के अश्लील फोटो वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें-देह व्यापार में शामिल लोगों पर लगेगा गैंगेस्टर, होटलों में पुलिस की छापेमारी में पकड़े गए थे कई आरोपी

सोशल मीडिया पर वायरल फोटो देखकर परिजनों ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने ने पूरी बात बताई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने तीन दिन पूर्व मंगलवार पीड़ित के परिजनों की तहरीर के आधार पर बॉबी के खिलाफ दुष्कर्म की धारा 376, जान से मारने की धमकी,पॉस्को एक्ट और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया. थाना प्रभारी ने बताया कि उच्चधिकारियों के निर्देश पर महिला अपराधों से जुड़े मामलों में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आरोपी बॉबी को शनिवार को आजाद नगर मालगोदाम के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में भतीजी के साथ दुष्कर्म के आरोपी चाचा को 20 साल कैद की सज़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details