फिरोजाबादः जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि दूसरे समुदाय के एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म भी किया. युवती ने जब शादी के लिए कहा तो युवक उस युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाल रहा है. इस मामले में गुरुवार को आरोपी के खिलाफ कोतवाली टूण्डला में एफआईआर दर्ज करायी गयी है.
टूंडला थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टूंडला की रेस्टकैम्प कॉलोनी निवासी साकिब ने युवती को प्रेमजाल में फंसाया और उसे मिलने के लिए टूंडला बुलाया, जहां आरोपी साकिब ने उसके साथ शारिरिक संबंध भी बनाये और उससे शादी का वायदा भी किया. पीड़िता के अनुसार, बदनामी के डर से उसने यह बात किसी को नहीं बतायी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसने साकिब से शादी करने के लिए कहा तो उसने शादी करने से इनकार करते हुए कहा कि पहले अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूल करो तब शादी करूंगा.