फिरोजाबाद :जनपद के जसराना इलाके के एक गांव में करंट से एक युवक और महिला की मौत हो गई. दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे. हादसा रविवार की रात को हुआ. सोमवार की सुबह चारपाई पर दोनों के शव मिले. महिला का पति जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है. महिला की नजदीकियां गांव के ही एक युवक से बढ़ गई. रात में युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. चारपाई पर दोनों सो रहे थे. इस बीच पास में चल रहा पंखा उनके ऊपर गिर गया. इससे करंट से दोनों की मौत हो गई.
रात में महिला से मिलने पहुंचा था युवक :थाना प्रभारी जसराना महेश सिंह ने बताया कि मामला इलाके के एक गांव का है. गांव का रहने वाला युवक जयपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी पत्नी पांच बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी. महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक अक्सर पति की गैर मौजूदगी में महिला के घर आता-जाता था. रविवार की रात को भी वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. सुबह चारपाई पर दोनों मृत मिले. दोनों के ऊपर एक पंखा (तूफानी पंखा) पड़ा था.