उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक ही चारपाई पर मृत मिले प्रेमी और प्रेमिका, पति दूसरे शहर में करता है प्राइवेट नौकरी - फिरोजाबाद करंट मौत

फिरोजाबाद में चारपाई पर सोए युवक और महिला की मौत (electricity lover girlfriend death) हो गई. दोनों प्रेमी और प्रेमिका बताए जा रहे हैं. हादसा रविवार की रात में हुआ. सोमवार की सुबह दोनों की लाश मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 8:02 PM IST

फिरोजाबाद :जनपद के जसराना इलाके के एक गांव में करंट से एक युवक और महिला की मौत हो गई. दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे. हादसा रविवार की रात को हुआ. सोमवार की सुबह चारपाई पर दोनों के शव मिले. महिला का पति जयपुर में प्राइवेट नौकरी करता है. महिला की नजदीकियां गांव के ही एक युवक से बढ़ गई. रात में युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. चारपाई पर दोनों सो रहे थे. इस बीच पास में चल रहा पंखा उनके ऊपर गिर गया. इससे करंट से दोनों की मौत हो गई.

रात में महिला से मिलने पहुंचा था युवक :थाना प्रभारी जसराना महेश सिंह ने बताया कि मामला इलाके के एक गांव का है. गांव का रहने वाला युवक जयपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. उसकी पत्नी पांच बच्चों के साथ गांव में ही रहती थी. महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक अक्सर पति की गैर मौजूदगी में महिला के घर आता-जाता था. रविवार की रात को भी वह प्रेमिका से मिलने पहुंचा था. सुबह चारपाई पर दोनों मृत मिले. दोनों के ऊपर एक पंखा (तूफानी पंखा) पड़ा था.

पुलिस मामले की जांच कर रही है.

करंट से हुई दोनों की मौत :थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह बाद पता चली है कि पंखा दोनों के शरीर पर गिरा. दोनों पंखे से उतरे करंट की चपेट में आ गए. इससे उनकी मौत हो गई. ग्राम प्रधान ने बताया कि दोनों की मौत पंखा गिरने के बाद उतरे करंट से हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के बाद युवक और महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें :फिरोजाबाद में दो किसानों की करंट से मौत, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया हंगामा

युवक की करंट से मौत, शव को हाथों में ले जाने का वीडियो वायरल, जानिये क्या है सच्चाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details