फिरोजाबाद: पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा करते हुए गुरुवार को एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की लगभग 10 करोड़ की चल और अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया. इस हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ विभिन्न स्थानों में 18 मुकदमे दर्ज थे. इसके बाद पुलिस द्वारा उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. डीएम के आदेश के बाद आज इस हिस्ट्रीशीटर की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सिरसागंज के गांव नगला बाग में रहने वाले संतोष उर्फ पप्पू के खिलाफ आगरा, फिरोजाबाद, कानपुर नगर में विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं. इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. पुलिस के मुताबिक, साल 1998 में इस क्रिमिनल ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद इसने कई बड़े अपराध किए. साथ ही छह सदस्यीय गैंग बनाकर कई करोड़ की संपत्ति बनाई. इस गैंग के सभी सदस्य जेल भी जा चुके हैं.