उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: फिरोजाबाद में भाजपा नेता को महिलाओं ने चप्पलों से पीटा, 10 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट - फिरोजाबाद की खबर

सोशल मीडिया पर एक भाजपा नेता की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में दस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 14, 2023, 8:43 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो.

फिरोजाबादः जनपद में बुधवार को कुछ महिलाओं ने एक भाजपा नेता की कुछ महिलाओं ने चप्पलों से पिटाई कर दी. महिलाओं ने भाजपा नेता के कपड़े भी फाड़ दिए और गला भी दबाया. इस मामले में भाजपा नेता के समर्थक की शिकायत पर 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. भाजपा नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.


मामला टूण्डला शहर का है. यहां स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर के सामने एक धर्मशाला है. इस धर्मशाला में कुछ लोग कब्जा करना चाहते है. कुछ महिलाओं और पुरुषों द्वारा इस कब्जे का विरोध किया जा रहा है. बुधवार को एक भाजपा नेता इस मामले की जानकारी लेने पहुंचे थे.

आरोप है कि नेताजी को देखकर वहां पहले से मौजूद लोग भड़क गए जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने भाजपा नेता को पकड़ लिया और चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि भाजपा नेता के कपड़े फाड़ने के साथ ही गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की गई. स्टेशन रोड पर जमकर हंगामा हुआ. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में लिया.

इस मामले में भाजपा नेता के समर्थकों की ओर से दस लोगों के खिलाफ थाने में मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. थाना प्रभारी टूण्डला प्रदीप कुमार का कहना है कि धर्मशाले की जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details