फिरोजाबाद : जिले के नसीरपुर में बुधवार की रात प्रधानी के चुनाव की रंजिश में जमकर फायरिंग हुई. गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को हिरासत में ले लिया. गुस्साए लोगों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने काफी देर तक शव को नहीं उठने दिया. वे दबंग आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे. पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया.
काफी समय से दोनों पक्षों में चल रही है रंजिश :मामला नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव लखनपुरा का है. गांव में दो पक्षों के बीच प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है. एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच प्रधानी के चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है. चुनाव के दौरान मोहित ने प्रत्याशी बिशेष का समर्थन किया था लेकिन गीता ने उसे वोट नहीं दिया था. इस वजह से मोहित उससे रंजिश मानता था. इसी के लेकर बुधवार की रात मोहित ने समर्थकों के साथ गांव में रहने वाली गीता देवी के घर के सामने जमकर पथराव और फायरिंग की. इस दौरान छत पर खड़ी गीता देवी को गोली लग गई. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.