फिरोजाबादःजिले में पांच जुलाई को एक बंद पड़े 125 फीट गहरे कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसे एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला था. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, युवक ने खुदकुशी नहीं की थी, बल्कि उसकी गला दबाकर हत्या की गयी थी और शव को कुएं में फेंक दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी, पत्नी के प्रेमी और प्रेमी के दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
नसीरपुर थाना क्षेत्र के अबाबकपुर बड़ा गांव में पांच जुलाई को गांव के बाहर बने 125 फीट एक गहरे कुएं में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. शव की पहचान हरिकेश के रूप में हुयी थी. कुआं गहरा होने और उसमें जहरीली गैस बनने के कारण शव को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था.