फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने 13 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतक के पिता ने प्रेमिका के भाइयों की पिटाई से आहत होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने प्रेमिका के भाई समेत 6 लोगों पर मारपीट और खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.
पूरा मामला जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को गांव भूड़ा भरथरा के समीप रेल कर्मियों को एक युवक शव मिला था. रेलकर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही पुलिस ने शव की शिनाख्त सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला मदारी निवासी सौरभ पुत्र बंगाली बाबू के रूप में की थी. शनिवार मृतक के पिता बंगाली बाबू ने सिरसागंज पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका बेटा गांव की एक युवती से प्रेम करता था. दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत भी होती थी. इस वजह से लड़की के भाइयों ने साजिश के तहत 12 नवंबर को उसके साथ मारपीट की. इस मारपीट से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. पीड़ित ने इस मामले में युवती के भाई नवीन, प्रवीण, बॉबी, सनी और सौरभ और एक अन्य युवक कन्हैया के खिलाफ तहरीर दी है.