उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे की खुदकुशी पर पिता का आरोप, प्रेमिका के भाइयों की पिटाई से आहत होकर दी थी जान - Girlfriend brothers beat her

फिरोजाबाद में एक युवक के आत्महत्या (Suicide in Firozabad) पर उसके पिता ने उसकी प्रेमिका के भाइयों पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि पिटाई से आहत होकर उसके बेटे ने आत्महत्या की थी.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 2:14 PM IST

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने 13 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मृतक के पिता ने प्रेमिका के भाइयों की पिटाई से आहत होकर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के पिता ने प्रेमिका के भाई समेत 6 लोगों पर मारपीट और खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है.

पूरा मामला जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को गांव भूड़ा भरथरा के समीप रेल कर्मियों को एक युवक शव मिला था. रेलकर्मियों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही पुलिस ने शव की शिनाख्त सिरसागंज थाना क्षेत्र के गांव नगला मदारी निवासी सौरभ पुत्र बंगाली बाबू के रूप में की थी. शनिवार मृतक के पिता बंगाली बाबू ने सिरसागंज पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका बेटा गांव की एक युवती से प्रेम करता था. दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत भी होती थी. इस वजह से लड़की के भाइयों ने साजिश के तहत 12 नवंबर को उसके साथ मारपीट की. इस मारपीट से आहत होकर उसने आत्महत्या कर ली. पीड़ित ने इस मामले में युवती के भाई नवीन, प्रवीण, बॉबी, सनी और सौरभ और एक अन्य युवक कन्हैया के खिलाफ तहरीर दी है.

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी उदयवीर सिंह मलिक ने कहा कि एक युवक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया था. उस मामले में मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस वजह से युवती के भाइयों ने उसके साथ मारपीट की. इस बात से आहत होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- उन्नाव में 18 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर मामला दर्ज

यह भी पढ़ें- यूपी का स्मार्ट गांवः गलियों में सीसीटीवी कैमरे, अस्पताल में टेली मेडिसिन, हाईटेक स्कूल, शोध करने पहुंचे दिल्ली के स्टूडेंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details