फिरोजाबाद:उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के एक गांव के युवक ने तमंचे के बल पर एक महिलाा के दुष्कर्म किया. इसके साथ ही आरोपी ने पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई.
नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक शादीशुदा महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 20 जून की रात वह अपने घर में सो रही थी. जबकि उसका पति घर के छत पर लेटा हुआ था. इसी दौरान गांव निवासी नीतिश कुमार तमंचा लेकर उसके घर में घुस गया. इसके बाद तमंचे के बल पर नीतीश ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक, उसकी चीख-पुकार सुनकर पति छत से नीचे आ गया. इस दौरान आरोपी ने उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी की धमकी से डर गई थी. इसके बाद पीड़िता ने 22 जून को अपने पति के साथ नारखी थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.