फिरोजाबाद : जिले के मटसेना थाना क्षेत्र के गांव नगला मुल्ला में गैरकानूनी तरीके से सिलाई की मशीनें बनाने वाली फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है. फैक्ट्री में तैयार होने वाली सिलाई मशीनों पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम का स्टीकर लगाकर बाजार में बेचा जाता था. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से 74 सिलाई मशीनें बरामद की है. करीब डेढ़ हजार स्टीकर बरामद हुए हैं. पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक को भी गिरफ्तार किया है. यह फैक्ट्री मकान के एक कमरे में चल रही थी.
थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. पुलिस को जानकारी मिली थी कि नगला मुल्ला में गैरकानूनी तरीके से सिलाई मशीनें बनाने वाली फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. इसके बाद पुलिस ने माहिर अली के घर पर छापेमारी की. वहां के हालत देखकर पुलिस दंग रह गई. मौके पर पुलिस को 74 सिलाई की मशीनें मिलीं. इनमें 66 मशीनें तैयार थीं. जबकि आठ मशीनें अर्धनिर्मित थीं. इन मशीनों पर ब्रांडेड कंपनियों के स्टीकर लगे थे. पुलिस ने मौके से ब्रांडेड कंपनियों के लगभग 15 सौ स्टीकर बरामद किए हैं.