फिरोजाबाद: जनपद में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और खबर सामने आई है. एक दरिंदे ने दो साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना उस वक्त हुई जब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज पीड़िता का मेडिकल कराया. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मासूम के साथ दुष्कर्म की यह घटना लाइनपार थाना क्षेत्र की है.
लाइनपार थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला 40 वर्षीय धर्मवीर नामक शख्स अपने पड़ोस में रहने वाली 2 साल की मासूम को सोमवार शाम उसे उस समय उठाकर ले गया था, जब वह घर के बाहर खेल रही थी. धर्मवीर ने उसे घर पर ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. इसी दौरान बालिका जब रो पड़ी तो उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे. ग्रामीणों को देखकर धर्मवीर मौका पाकर फरार हो गया. बच्ची की हालत को देखते हुए उसके परिजनों ने बच्ची के साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मासूम के परिजनों की शिकायत पर आरोपी धर्मवीर के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया. साथ ही पीड़िता का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल कराया.