उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉन्स्टेबल के बेटे की दोस्तों ने की हत्या, खाना खिलाने के बहाने बुला उतारा मौत के घाट

फिरोजाबाद में कॉन्स्टेबल के बेटे की उसी के दोस्तों ने हत्या (Constable Son Murder) कर दी. इसके बाद घर वालों को उठा कर ले जाने को कहा. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 9:11 PM IST

फिरोजाबाद:जिलेमें बुधवार रात पंजाब पुलिस के जवान के बेटे की उसी के कुछ दोस्तों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. आरोपियों ने युवक को एक ढाबे पर खाना खाने के बहाने बुलाया था. इसके बाद पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ. फिर उसकी इस कदर पिटाई की कि इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. इस घटना में आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. एक आरोपी को अरेस्ट करने का भी दावा किया जा रहा है. आरोपियों ने मृतक के भाई को फोन कर खुद जानकारी दी थी कि उनका भाई नहर पटरी पर पड़ा है, वह जाकर उठा लाएं.

घटना जसराना थाना क्षेत्र के गांव खेरिया पटीकरा नहर पुल की है. यहां पर एक ढाबा है. युवक का नाम विंकल है, जो इसी थाना क्षेत्र के गांव भेड़ी के रहने वाले पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात ओंकार सिंह का बेटा था. एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक, बुधवार रात में लगभग साढ़े 11 बजे विंकल को उसी के कुछ दोस्तों ने खाना खिलाने के बहाने ढाबे पर बुलाया था और पैसों के लेनदेन को लेकर उन सभी में आपस में विवाद हुआ. इसके बाद आरोपी दोस्तों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. साथ ही उसे नहर की पटरी पर पड़ा छोड़कर फरार हो गए.

मामले की जानकारी मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर हालत में विंकल को पहले जसराना के सीएचसी में भर्ती कराया गया. लेकिन, हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था. रास्ते में विंकल की मौत हो गई. इस मामले में एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. घटना के सही कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. इस मामले में मृतक के परिजनों ने आठ लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. इनमें से एक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है.

यह भी पढ़ें:बीच बाजार युवती को गला काट उतारा था मौत के घाट, अब उम्रभर काटेगा जेल

यह भी पढ़ें:माफिया मुख्तार अंसारी को दिखना हुआ बंद, कोर्ट का आदेश- कराया जाए काला मोतियाबिंद का बेहतर इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details