फिरोजाबादः जिले में शिकोहाबाद थाना पुलिस ने रविवार को एक जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शख्स मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर भोले-भाले लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर या फिर सरकारी कर्मचारियों के तबादले के नाम पर उनसे लाखों रुपये की ठगी करता था. पुलिस इस शातिर की काफी समय से तलाश कर रही थी. आरोपी को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है, जो लखनऊ का ही रहने वाला है.
शिकोहाबाद इंस्पेक्टर हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि 18 मार्च 2023 को शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज की गयी थी, जो लखनऊ के साउथ सिटी रत्नाकर खंड थाना पीजीआई निवासी दीपक कुमार पांडेय पुत्र स्वर्गीय सुदामा पांडेय के खिलाफ थी. उन्होंने बताया कि शिकोहाबाद के ही रहने वाले सूर्यभान यादव ने शिकोहाबाद कोतवाली और बृजेश मिश्रा ने मैनपुरी जनपद में दीपक के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर 50-60 रुपये ठग लेने का केस दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि इसी मुकदमे के सिलसिले में आरोपी दीपक को साउथ सिटी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.