फिरोजाबादः जिले में एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक बुजुर्ग समेत दो लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. खास बात यह है कि जो युवक लड़की को ले गया था, उस युवक की मदद उसी के सगे ताऊ ने की थी. पीड़िता के कोर्ट में दर्ज हुए बयानों के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
पुलिस के अनुसार जसराना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी सोनू लगभग 10 दिन पहले एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया था. सोनू ने उसे पत्नी की तरह अपने साथ रखा. लड़की के परिजनों की तहरीर पर इस मामले की रिपोर्ट भी कोतवाली जसराना में दर्ज हुयी. पुलिस ने दो दिन पहले लड़की को बरामद भी कर लिया. पुलिस ने जब पीड़िता को कोर्ट में 164 के बयान जब दर्ज कराए तो पीड़िता ने बताया कि उसके साथ सोनू ने दुष्कर्म किया था. पीड़िता ने सोनू के ताऊ रक्षपाल का भी नाम कोर्ट में बताया था.