उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दिन से लापता युवक की गला दबाकर हत्या, शव झाड़ियों से मिला - थाना रामगढ़ क्षेत्र में गांव चनौरा

फिरोजाबाद में एक युवक की गला दबाकर हत्या (murder of young man by strangulation) कर दी गई. युवक का शव झाड़ियों से बरामद हुआ. पुलिस ने परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
युवक की गला दबाकर हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 10:58 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में शुक्रवार को एक युवक की गला घोंट कर हत्या कर दी गई. युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. पुलिस पूछताछ में परिजनों ने कुछ लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है. जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अभी तक हत्या के पीछे कोई वजह भी सामने निकल कर नहीं आई है.

थाना रामगढ़ क्षेत्र में गांव चनौरा के समीप एक डिग्री कॉलेज के निकट शुक्रवार की शाम कुछ लोगों ने झाड़ियां में एक युवक का शव पड़ा देखा. देखते-देखते काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर थाना पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त भूपेंद्र उर्फ कन्हैया उम्र (22) निवासी गांव नगला पान सहाय के रूप में हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

इसे भी पढ़े-धनतेरस पर घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर हुआ फरार, कमरे में पड़ा मिला शव

पुलिस ने जब इस संबंध में परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग दो दिन पहले भूपेंद्र को घर से बुलाकर ले गए थे. तब से भूपेंद्र का कोई पता नहीं था. आज उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिलने की सूचना मिली. प्रभारी निरीक्षक थाना रामगढ़ प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव चनौरा के निकट झाड़ियां में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. परिजनों ने जो नाम बताए हैं, उनकी तलाश के लिए टीम लगाई गई है. भूपेंद्र की हत्या संभवतः गला दबाकर की गई है. जब तक आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ नहीं की जाती, तब तक घटना के कारणों के बारे स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़े-काशीराम कॉलोनी के सेफ्टी टैंक में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details