एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने दी जानकारी फिरोजाबाद:जिले में रविवार को एक व्यक्ति की गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मृतक के रिश्तेदार हैं. जिनमें से एक मृतक का साला है, जबकि दूसरा मृतक का दामाद है. घटना के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद सामने आया है.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए थाना खैरगढ़ पुलिस को रविवार की सुबह गांव प्रतापपुर बंबा पुलिया के पास एक शव के पड़े होने की जानकारी मिली थी. जिसकी पहचान कालीचरन निवासी ग्राम नायकपुररूप में हुई थी. कालीचरण के भाई दुर्ग सिंह की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था.
इसे भी पढ़े-सीतापुर में चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने केस दर्ज कर जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि मृतक कालीचरण निसंतान था. कालीचरण ने अपने साले श्रीकृष्ण निवासी सिकंदरपुर थाना एका की बेटी को गोद लिया था. बेटी की अंजुल यादव निवासी शिकोहाबाद नामक युवक से शादी भी कर दी थी. लेकिन, साले और दामाद से कालीचरण के संबंध ठीक नहीं थे. पुलिस ने श्रीकृष्ण और अंजुल यादव को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो दोनों अभियुक्तों ने इस बात को स्वीकार किया कि कालीचरण की हत्या उन्हीं दोनों ने गमछे से गला घोटकर की है. आरोपियों ने शव को प्रतापपुर बम्बा के पास फेंक दिया था.
पकड़े गए अभियुक्तों ने यह भी बताया कि मृतक कालीचरण के पास गांव नायकपुर में दो बीघा जमीन है. इसके साथ ही शिकोहाबाद में दो मंजिला मकान है. इस प्रॉपर्टी को कालीचरण अपने भाई को देना चाह रहा था. जिसके कारण श्री कृष्ण और अंजुल यादव ने योजनाबद्ध तरीके से कालीचरण की हत्या कर दी. एसपी देहात ने बताया की दोनों अभियुक्तों को सोमवार को गांव पड़रिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अंजुल यादव पेशे से शातिर अपराधी है, जो हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-UP Labourer shot dead In Pulwama: पुलवामा में टार्गेट किलिंग, यूपी के मजदूर की गोली मारकर हत्या