फिरोजाबादः जनपद की कोतवाली उत्तर पुलिस ने धोखाधड़ी और फर्जी दस्तावेजों के जरिये धर्मशाला की जमीन को अपने नाम करने और उसमें अनाधिकृत तरीके से तोड़फोड़ कर कमर्शियल दुकानों का निर्माण कराने के आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. धर्मशाला की मालिक की तरफ से साल 2021 में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. कार्रवाई न होने पर कुछ दिन पहले इस मामले की शिकायत एसएसपी से की थी. एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.
सीओ सिटी कमलेश कुमार के मुताबिक साल 2021 में नरेंद्र जैन ने कोतवाली उत्तर में एफआईआर दर्ज करायी थी. जिसके मुताबिक, नरेंद्र जैन ने सदर बाजार में मूलचंद की धर्मशाला का निर्माण कराया था और इसमें मैनपुरी के रहने वाले राजेश शर्मा को व्यवस्थापक नियुक्त किया था. बाद में राजेश शर्मा के बेटे दीपक शर्मा ने धर्मशाला में रहने की अनुमति मांगी और वह उसमें रहने लगा. नरेंद्र जैन द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के मुताबिक दीपक ने साल 2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिये उस धर्मशाला को अपने नाम करा लिया. साथ ही तोड़फोड़ कर बेसमेंट का निर्माण कराया. इसके साथ ही कमर्शियल दुकानों का निर्माण कराया और ऊपरी मंजिल पर वह खुद रहने लगा.