उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शटडाउन के बाद भी तारों में दौड़ा करंट, लाइनमैन की चिपककर हुई मौत

फिरोजाबाद में (Lineman dies in Firozabad) तार सही करने खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई. परिजनों के हंगामे के बाद विभाग के अधिकारियों ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 9:41 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में बिजली विभाग के कुछ कर्मचारियों की लापरवाही संविदा पर काम करने वाले एक लाइनमैन की जिंदगी पर भारी पड़ गई. यह लाइनमैन टूटे हुए तार को सही करने के लिए विभागीय शटडाउन लेकर खंबे पर चढ़ा था. लेकिन, किसी कर्मचारी ने बिजली को चालू कर दिया और तारों में करंट दौड़ने के कारण लाइनमैन की चिपक कर मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया. इस दौरान कई घंटे तक लाइनमैन का शव खंभे पर ही लटका रहा. परिजन बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी और सीओ मौके पर पहुंचे. जिन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की भी बात कही, तब जाकर मामला शांत हो सका.

मामला टूंडला थाना क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव का है. इसी गांव का रहने वाला किशन उर्फ मंत्री पुत्र रोहन सिंह बिजली विभाग में बतौर लाइनमैन के पद पर संविदा पर तैनात था. उसकी पोस्टिंग मोहम्मद विद्युत सब स्टेशन पर थी. मामला रविवार शाम लगभग पांच बजे का है. प्रतापपुर गांव में बिजली का एक तार टूटा हुआ होने की जानकारी पर किशन उसे सही करने के लिए गया. तार को सही करने से पहले किशन ने विद्युत सब स्टेशन पर तैनात जिम्मेदार कर्मचारियों से शटडाउन भी करा लिया था.

लाइनमैन किशन जैसे ही तारों को सही करने के लिए खंभे पर चढ़ा तभी किसी ने लाइट को चालू कर दिया. इस दौरान तारों में करंट दौड़ने लगा और वह उसमें चिपक गया. काफी देर तक वह तारों पर झूलता रहा. जानकारी मिलने पर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए. किशन के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए जिन्होंने इस बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही बताते हुए जमकर का हंगामा किया. परिजन और अन्य ग्रामीण मांग कर रहे थे कि पहले बिजली विभाग का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आए तब शव उतारा जाएगा.

जानकारी मिलने पर एसडीएम टूंडला सत्येंद्र सिंह और सीओ टूंडला अनिवेश कुमार मौके पर पहुंचे. जिन्होंने ग्रामीणों को और किशन के परिजनों को समझाया. साथ ही परिजनों को यह भरोसा भी दिया कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद होगी. टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया की उच्च अधिकारियों ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद का भरोसा दिया है. मृतक किशन संविदा पर काम करता था. इस मामले में परिजन जो भी लिखकर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: शटडाउन के बाद अचानक शुरू हुई बिजली सप्लाई, लाइनमैन की मौत

यह भी पढ़ें: दो बाइक की टक्कर में लाइनमैन की मौत, दो की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details