फिरोजाबाद: जनपद में एक शख्स ने अपने भाई और भाई के समर्थकों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए ऐसी कहानी रची, जिसमें वह खुद ही फंस गया. पुलिस ने जानलेवा हमले की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
थाना प्रभारी जसराना विनय कुमार मिश्रा के मुताबिक गांव दारापुर रसैनी निवासी विशेष कुमार लाल ने 29 जुलाई को अपने भाई विजय कुमार और उनके अन्य पांच समर्थकों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जब इस मामले की जांच पड़ताल की तो मामला संदिग्ध लगा. पुलिस जांच के दौरान यह बात सामने आई कि विशेष कुमार का अपने भाई विजय कुमार से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद के कारण विशेष ने जानलेवा हमले की झूठी कहानी रची और मुकदमा दर्ज करा दिया.