उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ढाबे में जमीन के अंदर टैंक में छिपा रखी थी शराब की बोतलें, स्वतंत्रता दिवस पर बेचते हुए 4 गिरफ्तार

फिरोजाबाद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब बिक्री कर रहे 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद

By

Published : Aug 16, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 4:18 PM IST

आबकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया.

फिरोजाबाद:जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर शराब बिक्री का मामला सामने आया है. जहां एक ढाबे पर संचालक द्वारा ग्राहकों को शराब दी जा रही थी. सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आबकारी विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहता है. इसके लिए बाकायदा शासनादेश जारी किया जाता है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी लोगों को सार्वजनिक तौर पर सूचना दी जाती है. इसके बावजूद भी इस गोरखधंधे से जुड़े लोग बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही मामला टूंडला थाना क्षेत्र के राजा का लाल गांव के समीप संगम ढाबा से आया है. जहां 15 अगस्त के मौके पर शराब की बिक्री की जा रही थी. इस ढाबे के पास शराब बेचने का लाइसेंस भी नहीं है. इसके बाबजूद भी ढाबे पर खाना-खाने आने वाले ग्राहकों को शराब बेची जा रही थी. इस दौरान किसी ने मामले की जानकारी आबकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ढाबे पर पहुंच गई.

आगरा आबकारी अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि संगम ढाबे पर शराब बेचने की सूचना मिली थी. जहां वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. इस दौरान 4 लोगों को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. यहां ढाबे में जमीन को खोदकर एक टैंक बनाया गया था. जहां बीयर की 117 बोतलें और विदेशी शराब की 54 बोतलें रखी हुई थी. आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई कर की गई है.


यह भी पढ़ें- Ambedkarnagar News: सुभासपा प्रदेश सचिव 7 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, पार्टी ने पद से हटाया

यह भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस के जश्न के बीच सिपाही ने कर ली आत्महत्या, ये थी वजह

Last Updated : Aug 16, 2023, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details