फिरोजाबाद:जनपद के टूंडला थाना क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस पर शराब बिक्री का मामला सामने आया है. जहां एक ढाबे पर संचालक द्वारा ग्राहकों को शराब दी जा रही थी. सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. आबकारी विभाग की टीम आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहता है. इसके लिए बाकायदा शासनादेश जारी किया जाता है. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी लोगों को सार्वजनिक तौर पर सूचना दी जाती है. इसके बावजूद भी इस गोरखधंधे से जुड़े लोग बाज नहीं आते हैं. ऐसा ही मामला टूंडला थाना क्षेत्र के राजा का लाल गांव के समीप संगम ढाबा से आया है. जहां 15 अगस्त के मौके पर शराब की बिक्री की जा रही थी. इस ढाबे के पास शराब बेचने का लाइसेंस भी नहीं है. इसके बाबजूद भी ढाबे पर खाना-खाने आने वाले ग्राहकों को शराब बेची जा रही थी. इस दौरान किसी ने मामले की जानकारी आबकारी पुलिस को दे दी. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ढाबे पर पहुंच गई.