फिरोजाबादःजिले में गुरुवार को एक शख्स ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. यहीं नहीं इस दौरान जब ट्रैफिक पुलिस के दारोगा बीच-बचाव में आए तो उन्हें सड़क पर गिराकर पीटा और उसकी वर्दी भी फाड़ दी. मामले की जानकारी होने पर कई थानों की पुलिस और सीओ सिटी कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. आरोपी खुद को वकील बता रहा है.
मामला उत्तर थाना क्षेत्र के सदर ब्लॉक का हैं, जहां पर हाईवे से गलत साइड वाहन जाने पर रोकने के लिए बैरियर लगाए गए है. यहां ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रहती है. सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि दिग्विजय सिंह नाम का एक युवक खुद को वकील बता रहा था, जो महावीर नगर थाना दक्षिण का रहने वाला है. वह गलत साइड से गाड़ी निकलने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. सिपाही रविन्द्र से विवाद होने के बाद पुलिस ने उसे बैठा लिया. इसके बाद वह पुलिस के खिलाफ कोर्ट केस की धमकी दे रहा था. इसी दौरान उसने मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के उप निरीक्षक पूरन सिंह के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. इससे दारोगा जमीन पर गिर पड़े. वकील दारोगा के बिल्ले नोच ले गया. इसके साथ ही उसकी वर्दी भी फाड़ दी.