उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में असामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्तियों को किया क्षतिग्रस्त, गांव में तनाव - सीओ शिकोहाबाद देवेन्द्र सिंह

फिरोजाबाद के एक गांव में असामाजिक तत्वों ने मदिंर में मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 1:31 PM IST

घटना की जानकारी देते सीओ शिकोहाबाद देवेन्द्र सिंह

फिरोजाबादः जिले के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात में असामाजिक तत्वों ने फिजा बिगाड़ने की कोशिश की. क्षेत्र के आमरी गांव के बाहर बने एक मंदिर में स्थापित की गयी मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. मंदिर पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गांव में तनाव की स्थिति देखते हुए, ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन भी दिया.

दरअसल, शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के आमरी गांव के बाहर शाला नाम से एक जगह है. यहां एक बड़ा मंदिर है, जहां देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार की रात में जब लोग मंदिर से गए तो सभी प्रतिमाएं सुरक्षित थीं. लेकिन, शुक्रवार की सुबह लोग पूजा करने पहुंचे तो प्रतिमाएं खंडित पाई गई. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.

ये भी पढे़ंःलखनऊ की एक लड़की ने भी पाकिस्तानी युवक से की थी शादी, फिर क्या हुआ... जानिए पूरी कहानी

सीओ शिकोहाबाद देवेन्द्र सिंह ने कहा कि ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया है कि खंडित प्रतिमाओं के स्थान पर नई प्रतिमाएं स्थापित कराई जायेंगी. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया है. मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढे़ंःWatch: हरदोई में दो बहनों ने भाई और उसकी प्रेमिका को सरे बाजार पीटा

ये भी पढे़ंः2 अगस्त को वापस लौटेगी ASI की टीम, हाईकोर्ट के आदेश के बाद अधिकारी अपने जिलों में हुए रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details