फिरोजाबादः जनपद में अपने प्रेमी के इश्क में पागल एक महिला ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद उसने पति का शव कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार को एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मामला नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव अबाबकपुर बड़ा गांव का है. पांच जुलाई को गांव के बाहर बने 125 फ़ीट गहरे कुएं में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. शव की पहचान हरिकेश के रूप में हुई थी. कुआं गहरा होने और उसमें जहरीली गैस बनने के कारण शव को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था.
पत्नी ने पुलिस को बताया था कि हरिकेश शराब पीने का आदी था और उसने नशे में झगड़ा कर कुएं में कूदकर खुदकुशी की है लेकिन पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट आयी है उसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. एसपी देहात ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हरिकेश की मौत का कारण गला दबाकर हत्या करना आया है. इस रिपोर्ट के बाद मृतक के भाई राजेश की तहरीर पर हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.