उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने वाली हत्यारोपी पत्नी गिरफ्तार - फिरोजाबाद की खबरें

फिरोजाबाद में पुलिस ने एक हत्या के मामले का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 9, 2023, 4:24 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में अपने प्रेमी के इश्क में पागल एक महिला ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. हत्या करने के बाद उसने पति का शव कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रविवार को एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मामला नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव अबाबकपुर बड़ा गांव का है. पांच जुलाई को गांव के बाहर बने 125 फ़ीट गहरे कुएं में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. शव की पहचान हरिकेश के रूप में हुई थी. कुआं गहरा होने और उसमें जहरीली गैस बनने के कारण शव को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा था.

पत्नी ने पुलिस को बताया था कि हरिकेश शराब पीने का आदी था और उसने नशे में झगड़ा कर कुएं में कूदकर खुदकुशी की है लेकिन पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट आयी है उसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. एसपी देहात ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हरिकेश की मौत का कारण गला दबाकर हत्या करना आया है. इस रिपोर्ट के बाद मृतक के भाई राजेश की तहरीर पर हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.

इस मामले में जब मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने जो बताया वह काफी चौकाने वाला था.मृतक की पत्नी रीना ने बताया कि हरिकेश की हत्या उसने अपने प्रेमी सुनील, उसके दोस्त करन उर्फ कल्ला की मदद से की है. गमछे से उसका गला घोंटकर शव कुएं में फेंक दिया था. हरिकेश रीना और सुनील के संबंधों में बाधक बना था. एसपी देहात ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. घटना में प्रयुक्त गमछे को बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढे़ंः SDM Jyoti Maurya: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की शादी की फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बहस

ये भी पढ़ेंः कानपुर देहात में अब पति ने लगाया आरोप, ज्योति मौर्या की तरह सीएचओ बीवी निकली बेवफा

ABOUT THE AUTHOR

...view details