फिरोजाबाद: जनपद में रविवार रात में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जबकि महिला के पति की गोली लगने से मौत हुई. दोनों के शव उन्हीं के मकान में अलग-अलग कमरों से बरामद हुए. पुलिस को आशंका है कि यह मामला खुदकुशी का है. पहले पत्नी ने खुदकुशी की होगी और फिर पति ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की. पुलिस परिजनों से जानकारी जुटाने में लगी है.
शिकोहाबाद सीओ देवेंद्र सिंह के मुताबिक, रविवार रात में पुलिस को सूचना मिली कि मेला बाला बाग इलाके में पति और पत्नी ने सुसाइट कर लिया है. जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी शिकोहाबाद हरवेंद्र मिश्रा और क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. दोनों ने परिजनों से घटना के बारे में छानबीन की. मृतक युवक का नाम दीपक यादव (30) है और उसकी पत्नी का नाम शशि यादव (27) है. दोनों मेला बाला बाग के ही रहने वाले थे.