उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में तेरहवीं खाने जा रहे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, एक घायल - फिरोजाबाद क्राइम न्यूज

फिरोजाबाद में तेरहवीं खाने जा रहे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या (History Sheeter Murder in Firozabad) कर दी गई. इस दौरान एक फेरीवाला भी घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 5, 2023, 10:25 AM IST

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में शनिवार की देर शाम एक हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या (History Sheeter Murder in Firozabad) कर दी गई. घटना में फेरीवाला भी गोली लगने से घायल हुआ है. घटना के पीछे अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया. अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है जिसके आधार पर हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है. मौके पर पहुंचे डॉग और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने भी साक्ष्य जुटाए हैं.


वारदात फिरोजाबाद जनपद के नागला खंगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक नागला खंगर थाना क्षेत्र के गांव नगला गुलाल में रहने वाले राम मिलन के पिता की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी. शनिवार को उनकी तेरहवीं का भोज कार्यक्रम था. गांव के ही रहने वाला 55 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर राजेश कुमार इसी तेहरवीं के भोज के लिए जा रहा था. रास्ते में उसकी किसी व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद उस व्यक्ति ने पीछे से गोली मार दी. गोली लगने के बाद राजेश कुमार लहूलुहान होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, गोली लगने से धर्मेंद्र नामक फेरीवाला निवासी शेरपुरा घायल हुए है.

घटना से इलाके में दहशत फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए. मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस के साथ-साथ उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाबुझा कर मृतक राजेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. इस संबंध में एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह का कहना है कि गोली किसने मारी है यह अभी तक साफ नहीं हो सका है.मृतक हिस्ट्रीशीटर था. घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है. फिलहाल घटनास्थल के आसपास जो कैमरे लगे हैं उन्हें देखा जा रहा है. जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा. मौके से डॉग और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने साक्ष्य भी जुटाए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details