उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशनरी स्कूल ने हिंदू संस्कृति को किया अपमानित, प्रबंधन पर कलावा तोड़ने और टीका मिटाने का आरोप - हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी

फिरोजाबाद में हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी (Hindu Jagran Manch Veerangana Vahini) ने एक स्कूल पर हिंदू संस्कृति को अपमानित करने का आरोप लगाया है. इस मामले में संगठन की शिकायत पर मामले की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 10:29 PM IST

फिरोजाबाद में हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी ने की शिकायत

फिरोजाबाद:जनपद में एक क्रिश्चियन स्कूल पर हिंदू संस्कृति को अपमानित करने का आरोप लगा. इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.आरोप है कि इस स्कूल में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट के हाथ में बंधे कलावे को स्कूल प्रशासन द्वारा कटवाया गया. साथ ही माथे पर लगे टीके को भी साफ कराया.

हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की महानगर अध्यक्ष मधुरिमा शर्मा ने एसपी सिटी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि मंगलवार को क्रिश्चियन स्कूल में एक छात्र को जो हाथ में कलावा बांधे हुए था और माथे पर तिलक लगाकर स्कूल गया था, स्कूल प्रशासन ने उसे डांटा था. यही नहीं उसके हाथ के कलावे को कटवाने के साथ ही उसके माथे पर लगे टीके को भी गीले कपड़े से साफ करा दिया था. उन्होंने कहा कि यह हिंदू संस्कृति का अपमान है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करे. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि आगे से इस तरह की किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो. उन्होंने इस मामले में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की भी धमकी दी. इधर, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले को सिरे से खारिज कर दिया. स्कूल प्रबंधन ने जानकारी दी कि उनके स्कूल में इस तरह की कोई गतिविधि नहीं हुई है. इस संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी के प्रार्थनापत्र पर सीओ सिटी को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस में बड़ा फेरबदल : यूपी में प्रियंका गांधी की जगह अविनाश पांडेय बने प्रभारी, जानिए कौन हैं?

यह भी पढ़ें:राकेश टिकैत का बीजेपी पर हमला: भाजपा का रंग भगवा नहीं काला है, अयोध्या का विकास नकली

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details