उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हत्याकांड का खुलासा: पत्नी से थे अवैध संबंध, घर बुलाकर मार डाला और लाश फेंक दी कुएं में - फिरोजाबाद थाना अरांव क्षेत्र

फिरोजाबाद में युवक की हत्या (murder of young man) कर लाश कुएं में फेंकने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी की पत्नी से युवक के अवैध संबंध थे, इसीलिए उसकी हत्या की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 6:36 PM IST

फिरोजाबाद में हत्याकांड के बारे में जानकारी देते एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह.

फिरोजाबाद :मैनपुरी निवासी एक युवक की हत्या कर उसका शव कुएं में फेंक दिया गया था. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है. घटना के पीछे अवैध संबंध की कहानी सामने आई है. हत्यारोपी की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे. आरोपी ने अपने भाई और पत्नी की मदद से योजनाबद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि महिला फरार है. पुलिस उसकी तलाश में लगी है.

स्कूल के पास कुएं से बरामद हुआ था युवक का शव

एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने सोमवार को इस पूरे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि थाना अरांव क्षेत्र के गांव कुंजपुर हवेली के बाहर प्राथमिक स्कूल के समीप कुएं से एक युवक का शव बरामद हुआ था. बाद में उसकी शिनाख्त मैनपुरी के थाना करहल के ग्राम कंचनपुर निवासी रामविलास उर्फ पप्पू के रूप में हुई थी. मृतक रामविलास अपनी बहन के घर कुंजपुर हवेली में रहता था. एसपी देहात ने बताया कि इस घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तेज तर्रार टीमों को लगाया गया था. सोमवार को हत्या की वारदात में शामिल आरोपी पकड़ लिए गए.

पति-पत्नी और भाई ने मिलकर उतारा मौत के घाट

पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए कृष्ण मुरारी उर्फ दर्शन सिंह और कायम सिंह पुत्र गुरुदयाल निवासी गांव कुंजपुर हवेली को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में कृष्ण मुरारी ने बताया कि रामविलास हरियाणा में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता था. रामविलास का उसके घर भी आना-जाना था. रामविलास ने उसकी पत्नी को डरा धमकाकर उससे संबंध बना लिए थे. उसने खुद रामविलास को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था. साथ ही उसके भाई कायम सिंह ने भी दोनों को साथ देखा था. रामविलास ने पत्नी का अश्लील वीडियो भी बना लिया था. 5 नवंबर को योजनाबद्ध तरीके से उसकी पत्नी ने रामविलास को फोन कर बुलाया. उसके घर आने पर पत्नी ने उसके पैर पकड़ लिए. फिर खुरपी और रस्सी से गला घोंटकर रामविलास की हत्या कर दी.

हत्या के बाद ठिकाने लगा दिया शव

कृष्ण मुरारी ने बताया कि रामविलास की हत्या के बाद उसका शव कुएं में फेंक दिया था. एसपी देहात ने बताया कि हत्या को अंजाम देने के आरोप में कृष्ण मुरारी और उसके भाई कायम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी पत्नी की तलाश की जा रही है. हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल खुरपी बरामद कर गई है है. दोनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : ग्रामीण की हत्या कर शव कुएं में फेंका, शरीर पर चोटों के निशान, बंधे मिले हाथ-पैर

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में तेरहवीं खाने जा रहे हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details