फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस ने एक युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. एक युवती ने आरोप लगाया था कि आरोपी युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती गर्भवती हो गयी तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. यही नहीं आरोपी फरार हो गया था. इस मामले में युवती ने शिकोहाबाद कोतवाली में दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज करायी थी.
पुलिस के मुताबिक, मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का है. शिकोहाबाद पुलिस के अनुसार, इसी थाना क्षेत्र की गांव निवासी युवती ने थाने में तहरीर दी थी. युवती ने एक परिचित पर आरोप लगाया था कि युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. यही नहीं युवती को उसने शादी करने का झांसा भी दिया. कई बार उसकी अस्मत को लूटा. युवती ने कई बार शादी के लिए युवक से कहा भी, लेकिन उसने कोई कोई साफ जबाब नहीं दिया. युवती जब सात माह की गर्भवती हो गयी तो आरोपी ने गर्भ गिराने को कहा. साथ ही शादी करने से इनकार कर दिया. आरोपी गांव छोड़कर भी फरार हो गया था. इस मामले में युवती की तहरीर पर शिकोहाबाद कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की थी.