फिरोजाबाद :पुलिस की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद लोग साइबर ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. ऐसे मामलों में तत्काल ठगी की जानकारी होने पर साइबर सेल रकम वापस भी दिला देती है. जिले में ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते से एक लाख 41 हजार रुपये पार कर दिए. युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला साइबर सेल में पहुंचा. इसके बाद साइबर सेल की टीम ने पूरी रकम वापस करा दी.
फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला विजय नगर निवासी अभिषेक जैन ने बताया कि उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एक लिंक आया था. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अभिषेक जैन ने अपनी सभी गोपनीय जानकारियां भर दी. इसके बाद इसे सबमिट कर दिया. इसके बाद उनके खाते से हैकर्स से एक लाख 41 हजार की राशि किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दी. क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर इतनी बड़ी रकम खाते से गायब होते ही अभिषेक के पैरों तले जमीन खिसक गई.